Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2024: गाबा के हीरो की होगी IPL में एंट्री! शमर जोसेफ बन सकते हैं RCB का हिस्सा

गाबा टेस्ट के हीरो शमर जोसेफ की IPL 2024 में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। खबरों के अनुसार RCB की निगाहें जोसेफ पर टिकी हुई हैं।

Advertisement
IPL 2024: गाबा के हीरो की होगी IPL में एंट्री! शमर जोसेफ बन सकते हैं RCB का हिस्सा
IPL 2024: गाबा के हीरो की होगी IPL में एंट्री! शमर जोसेफ बन सकते हैं RCB का हिस्सा (Shamar Joseph)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 01, 2024 • 11:26 AM

टॉम कर्रन हुए चोटिल

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 01, 2024 • 11:26 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लिश बॉलर टॉम कर्रन को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि टॉम कर्रन चोटिल हो गए हैं जिसके कारण वो आगामी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आरसीबी ने न्यूजीलैंड के घातक पेसर लॉकी फर्ग्यूसन को भी खरीदा था जो कि फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में अगर उनकी इंजरी बड़ी होती है तो वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

Trending

शमर जोसेफ पर है आरसीबी की निगाहें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब आरसीबी की निगाहें शमर जोसेफ पर आकर टिक चुकी है। ऐसे में अगर टॉम कर्रन या लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो आरसीबी सबसे पहले शमर जोसेफ को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि आरसीबी का बॉलिंग अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है और उन्हें अपनी टीम में एक घातक तेज गेंदबाज़ की जरूरत है तो ऐसे में जोसेफ एक अच्छी पिक हो सकते हैं। ये कैरेबियाई गेंदबाज़ 150 Kph की स्पीड से गेंद फेंककर बल्लेबाज़ के होश उड़ा सकता है। 

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि बैंगलोर ने ऑक्शन से पहले जोश हेजलवुड, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों को रिलीज कर दिया था। वहीं अब आरसीबी की टीम में रीस टॉप्ली, टॉम कर्रन, और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे विदेशी तेज गेंदबाज़ शामिल हैं, लेकिन इंजरी के कारण वो बीते समय में प्रभावित रहे हैं।

Advertisement


Advertisement