Advertisement

बड़ा खुलासा: इस वजह से धोनी की फिल्म से कोहली के किया गया आउट

14 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी  द अनटोल्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।जहां इस फिल्म को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में कोहली का भी

Advertisement
इस वजह से धोनी की फिल्म से कोहली के किया गया आउट
इस वजह से धोनी की फिल्म से कोहली के किया गया आउट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 14, 2016 • 12:14 AM

14 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी  द अनटोल्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।जहां इस फिल्म को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में कोहली का भी किरदार दिखाया जाएगा लेकिन फिल्म में से ऐन मौके पर कोहली का किरदार निकाल दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 14, 2016 • 12:14 AM

BREAKING: युवराज सिंह के वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जगी, रणजी ट्रॉफी में जमाया रिकॉर्डतोड़ शतक

अब मीडिया में खबर आ रही है कि कोहली का किरदार फिल्म में से इस लिए निकाला गया क्योंकि कोहली का किरदार पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद ने निभाया था। 

Trending

यह भी पढ़ें: धमर्शाला वन डे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,धोनी का भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ बाहर

लेकिन पाकिस्तानी अभिनेताओं को  MNS पार्टी ने 48 घंटे के भीतर भारत छोड़कर जाने का आदेश दे दिया  था और साथ ही फिल्म निर्देशकों को निर्देश दिया गया था कि फिल्म में से पाकिस्तानी अभिनेताओं के किरदार को हटा दिया जाए।

OMG: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

ऐसे में फिल्म के निर्देशक ने अपनी फिल्म को सही तरीके से रिलीज करने के लिए MNS के द्वारा मिली धमकी को गंभीरता से लिया और फिल्म में से कोहली के किरदार पर से कैंची चला दी।
आपको बता दें कि MNS की धमकी के कारण फवाद खान जिन – जिन फिल्म में थे उस फिल्म में से उनको हटा दिया गया है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement