Advertisement

महिला रिपोर्टर ने धोनी के साथ किया फ्लर्ट, VIDEO

फरवरी 05, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस उनकी हर एक अदा के कायल हो जाते हैं। हाल ही में धोनी पर रिलीज हुई फिल्म ‘एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी’ के

Advertisement
महिला रिपोर्टर ने धोनी के साथ किया फ्लर्ट, VIDEO
महिला रिपोर्टर ने धोनी के साथ किया फ्लर्ट, VIDEO ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2017 • 07:34 PM

फरवरी 05, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस उनकी हर एक अदा के कायल हो जाते हैं। हाल ही में धोनी पर रिलीज हुई फिल्म ‘एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी’ के प्रोमोशन के दौरान ऐसा वाक्या हुआ जब एक न्यूज चैनल की रिपोर्टर उनकी अदाओं पर फिदा हो गईं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2017 • 07:34 PM

विराट कोहली की कप्तानी के बारे में ये क्या कह गए महान ब्रायन लारा

Trending

गौरतलब है कि संवादताता सम्मेलन के दौरान हर एक रिपोर्टर या तो धोनी के बायोपिक पर सवाल पूछ रहा था या फिर उनके क्रिकेट से जुड़ी कोई दिलचस्प बातों पर सवाल जवाब का सिलसिल जारी था। इतने ही में एक महिला रिपोर्टर ने अपनी सुरीली आवाज में कैप्टन कूल को ‘हाय सर’ कहकर संबोधित किया। माही पहले तो ये समझ नहीं पाए कि आवाज आ कहां से रही है और अचानक प्रेस कान्फ्रेंस का माहौल खुशनूमा हो गया। महिला रिपोर्टर के द्वारा माही को सवाल पूछे जाने के बाद सभी संवाददाताओं में खलबली मच गई।

आईसीसी का ऐलान, ऐसा अगर हुआ तो कर दिया जाएगा बैन

इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे महिला रिपोर्टर को माही से सीधे संपर्क साधने में दिक्कत हो रही थी तो उन्होंने आवाज लगाई “ए हट न”। धोनी के लिए रिपोर्टर के इस अंदाज ने माहौल को रंगीन कर डाला। अभी बाचतीच शुरू भी नहीं हुई थी कि रिपोर्टर ने धोनी से अपने प्यार का इजहार कर दिया। आगे क्लिक करके देखिए वीडियो►

 

उन्होंने कहा कि सर सबसे पहले तो मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं। महिला रिपोर्टर की इन बातों को सुनकर कैप्टन कूल को शर्म आने लगी। रिपोर्टर ने बड़ी चालाकी से अपने शब्दों को बदलते हुए कहा कि आपकी उपलब्धियों की वजह से हम सभी आपसे प्यार करते हैं। महिला रिपोर्टर को अब भी तसल्ली नहीं हुई तो उन्होंने माही की तारीफ करते हुए कहा कि सर आज आप बहुत अच्छे लग रहे हो। ये सब सुनकर महेन्द्र सिंह धोनी को शर्म आने लगी।

OMG: धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान

आपको बता कि महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक ‘धोनी द अन्टोल्ट स्टोरी’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 100 करोड़ वाली फिल्मों की सूची में शूमार हो गई। इस फिल्म ने न सिर्फ खेलप्रेमियों का मन मोह लिया बल्कि सिनेप्रेमियों ने भी थिएटर जाकर फिल्म का लुत्फ उठाया। महेन्द्र सिंह धोनी के किरदार में एक्टर सुशांत सिंह राजपुत के काम की जमकर सराहना की गई।

देखिए वीडियो

Advertisement

TAGS
Advertisement