आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपटिल्स का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। ऋषभ पंत की कप्तानी में DC की टीम ने अब तक 7 में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 15 रनों से गंवा दिया था, जो कि अंपायर के फैसले के कारण काफी विवादों में भी रहा था। अब इस मैच पर डीसी के कोच रिकी पोंटिंग ने भी अपने अनुभव को शेयर किया है और खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर कैसे इस मैच को देखते समय उन्होंने गुस्से और निराशा के कारण अपने तीन-चार रिमोर्ट तोड़ दिए थे।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों को काफी मार पड़ी थी। हालांकि आखिरी पलों में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था। डीसी को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 36 रनों की जरूरत थी और कैरेबियाई बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल ने तीन बॉल पर तीन छक्के भी जड़ दिए थे। लेकिन अंतिम ओवर में अंपायर के एक विवादित फैसले के कारण यह मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ झुक गया और उन्होंने वह मैच जीत लिया।
इस मैच के दौरान रिकी पोंटिंग क्वारंटाइन में थे, लेकिन उन्होंने बंद कैमरे से भी दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर नज़रे बनाई हुई थी। अब उन्होंने इस मैच पर अपने अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'मैं बाहर आकर काफी राहत महसूस कर रहा हूं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में चीज़े अच्छी नहीं हुई। अंत में काफी ड्रामा भी हुआ, वह सब काफी फ्रस्टेट करने वाला था।' उन्होंंने बात करते हुए आगे कहा. 'मैंने मैच के दौरान तीन-चार रिपोर्ट तोड़ दिए थे। मैंने कुछ बोटल्स को दीवार पर फेंककर भी मारा था। एक कोच होने के नाते जब आप चीजे नियंत्रित नहीं कर सकते, तो यह काफी कठिन होता है। लेकिन जब आप वास्तव में मैदान पर नहीं होते हैं, तो यह थोड़ा अधिक निराशाजनक हो सकता है।'