Advertisement

ऋषभ पंत के क्रिकेट क्लब से दिल्ली के कॉलेज ने तोड़ा नाता, नोटिस देखकर पंत ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

कार एक्सिडेंट के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो खुद से जुड़ा कोई ना कोई अपडेट देते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसा अपडेट दिया है जिसे सुनकर

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 01, 2023 • 15:57 PM
Cricket Image for ऋषभ पंत के क्रिकेट क्लब से दिल्ली के कॉलेज ने तोड़ा नाता, नोटिस देखकर पंत ने शेयर
Cricket Image for ऋषभ पंत के क्रिकेट क्लब से दिल्ली के कॉलेज ने तोड़ा नाता, नोटिस देखकर पंत ने शेयर (Image Source: Google)
Advertisement

ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट के बाद से धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। फिलहाल पंत क्रिकेट के मैदान से तो दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने से जुड़ी हर अपडेट देते रहते हैं। इसी कड़ी में पंत ने सोशल मीडिया से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट क्लब को लेकर काफी कुछ लिखा है। पंत अगर आज एक सफल क्रिकेटर हैं तो इसमें सोनेट क्रिकेट क्लब की बहुत बड़ी भूमिका है।

इस क्रिकेट क्लब से ऋषभ पंत के अलावा 10 से भी ज्यादा क्रिकेटर्स निकले हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज में स्थित सोनेट क्रिकेट क्लब का भारतीय क्रिकेट और दिल्ली क्रिकेट में एक सराहनीय योगदान रहा है लेकिन अब इस क्लब को प्रशासन द्वारा वेंकटेश्वर कॉलेज से बाहर निकाला जा रहा है। इस बारे में सोनेट क्रिकेट क्लब को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। पंत को जैसे ही इस खबर के बारे में पता चला वो इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने गुहार लगाई है कि ये क्रिकेट क्लब उनके लिए घर जैसा है और यहां खेलकर कई क्रिकेटर्स अपना करियर बनाते हैं इसलिए इसे इस कॉलेज से ना निकाला जाए।

Trending


पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे क्लब को इस तरह से देखना बहुत निराशाजनक है जिसने वर्षों से इतने सारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को पैदा किया है और अभी भी ऐसा करना जारी रखा है, उसे निष्कासन नोटिस दिया गया है। इसने मेरे और मेरे जैसे कई और क्रिकेटर्स के करियर को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाई। ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है।'

आगे बोलते हुए पंत ने कहा, 'हमने हमेशा कॉलेज द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया है। मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं क्योंकि सोनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, ये एक विरासत संस्थान की तरह है और इतने सारे उभरते क्रिकेटरों के लिए एक घर है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

पंत की इस गुहार के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इस क्रिकेट क्लब को इस कॉलेज में ही रहने देता है या फिर अब सोनेट क्रिकेट क्लब को कहीं और अपना ठिकाना तलाशना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement