ऋषभ पंत ने WTC फाइनल से पहले ठोका तूफानी शतक, शुभमन गिल के बल्ले से भी बरसे रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारतीय टीम के बीच खेले जा रहे इन्ट्रा स्कॉवड मुकाबले के दूसरे दिन युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) औऱ शुभमन गिल...
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारतीय टीम के बीच खेले जा रहे इन्ट्रा स्कॉवड मुकाबले के दूसरे दिन युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) औऱ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी की।
शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने 94 गेंदों में धमाकेदार नाबाद 121 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 135 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। दोनों ने ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज जैसे शानदार गेंदबाजी अटैक के खिलाफ यह रन बटोरे।
Trending
भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाद इशांत शर्मा ने गेंद से अपना कमाल दिखाया और 36 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए।
Captain vs Captain at the intra-squad match simulation.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
What do you reckon happened next?
Straight-drive
Defense
LBW#TeamIndia | @imVkohli | @klrahul11 pic.twitter.com/n6pBvMNySy
बता दें कि पंत का फाइनल में खेलना लगभग तय है। ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। वहीं गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने की अपनी दावेदारी को मजबूत किया है।
भारतीय टीम साउथम्पटन में 18 जून (शुक्रवार) के न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी और अंग्रेजी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है।
It's Day 2 of the intra-squad match simulation.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
After @RealShubmanGill got a steady start with 85 off 135 deliveries, @RishabhPant17 found his groove with a 121* off 94 deliveries.@ImIshant leads the pack with 3/36 #TeamIndia pic.twitter.com/YRNsVjweDt