Rishabh Pant With Crutches: ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत लंदन में टीम होटल के बाहर बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए। मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाज़ी करने वाले पंत अब इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो फैंस से बात करते दिखाई दिए, वहीं उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत फिलहाल पांचवें टेस्ट से बाहर हैं, और अब उनकी चोट की गंभीरता सामने आ रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंत लंदन की सड़कों पर बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंत टीम होटल के बाहर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं और उनका दाहिना पैर पूरी तरह पट्टी में बंधा हुआ दिख रहा है।
VIDEO:
Rishabh Pant at Team India39; hotel in London
mdash; RP17 Gang (RP17Gang) July 31, 2025
Despite his injury, he39;s taking selfies with fans pic.twitter.com/J0PHp2NF7z