21 वर्षीय साईं सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सभी को खूब प्रभावित किया। IPL 2023 में सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए 8 मैचों में 51.71 की औसत और 141.41 की स्ट्राइक रेट कुल 362 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के आखिरी मैच यानी आईपीएल 2023 के फाइनल में सुदर्शन ने 96 रनों की तूफानी पारी भी खेली। यही वजह है अब हर कोई सुदर्शन की बात कर रहा है।
इसी बीच अब एक कहावत सच हो गई है। जी हां, वो कहते हैं ना 'जौहरी को हीरे की पहचान होती है।' ऐसा ही एक बार फिर साबित हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन का एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ है। यह ट्वीट अश्विन ने साल 2021 यानी आज से दो साल पहले किया था। अश्विन का यह ट्वीट साईं सदुर्शन के लिए था।
Spot on!! Looks like a 3 format player! https://t.co/A9NeDtA9yj
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) June 1, 2023
दिग्गज गेंदबाज़ के पुराने ट्वीट को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने शेयर किया है। अश्विन ने अपने ट्वीट में साईं सुदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें जल्द से जल्द तमिलनाडु की टीम में मौका देने की बात कही थी। अश्विन ने लिखा था, 'यह लड़का साईं सुदर्शन खास है, इसे जल्द से जल्द तमिलनाडु टीम में शामिल करें! उनका लीग सीजन काफी अच्छा रहा था और अब उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में बदलाव किया है। #सॉलिड टैलेंट #TNPL'