OMG: इस वजह से डर गए हैं रोहित शर्मा, यदि ऐसा हुआ तो टेस्ट टीम से बाहर हो जाते ()
4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और शानदार 82 रन की पारी खेली।
PHOTOS: ये हैं आईपीएल की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एंकर्स, इनकी अदाएं है सबसे बिंदास
SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
भारत की जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अपनी पारी का भरपूर मजा लिया और खासकर अपन पारी के दौरान मैं काफी आत्मविश्वास के साथ खेला।
हिट मैन रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, अपने नाम किया पहली बार ये हैरत भरा कारनामा
इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने अपने बयान में ये भी कहा कि काफी समय से अपनी पारी को लंबा नहीं ले जाने के कारण मैं थोड़ा घबड़ा सा गया था। टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर मुझे खड़ा उतरना था. क्योंकि एक समय तक ही मैनेजमेंट आपको सपोर्ट कर सकती है। मैदान के अंदार जाकर आपको किसी भी हाल में अच्छा खेल दिखाना होगा।