Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : कन्फ्यूज़ रोहित को विराट ने दी DRS लेने की सलाह, स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हुई चैट

अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्ट इंडीज की टीम 43.5 ओवरों में 176 रनों पर आल आउट कर दिया। अब निगाहें भारतीय बल्लेबाज़ों पर होंगी कि वो इस लक्ष्य को कितनी जल्दी और आसानी से हासिल

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 06, 2022 • 17:18 PM
Cricket Image for VIDEO : कन्फ्यूज़ रोहित को विराट ने दी DRS लेने की सलाह, स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हुई
Cricket Image for VIDEO : कन्फ्यूज़ रोहित को विराट ने दी DRS लेने की सलाह, स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हुई (Image Source: Google)
Advertisement

अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्ट इंडीज की टीम 43.5 ओवरों में 176 रनों पर आल आउट कर दिया। अब निगाहें भारतीय बल्लेबाज़ों पर होंगी कि वो इस लक्ष्य को कितनी जल्दी और आसानी से हासिल कर पाते हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो एक नहीं कई मज़ेदार नज़ारे देखने को मिले।

इस दौरान विराट कोहली को भी कप्तान रोहित की कई मौकों पर मदद करते हुए देखा गया। इस दौरान एक पल ऐसा आया जब रोहित शर्मा डीआरएस लेने को लेकर काफी कन्फ्यूज़ दिखे लेकिन तब कोहली ने उनको रिव्यू लेने के लिए फोर्स किया और भारतीय टीम एक और विकेटे लेने में सफल रही।

Trending


ये घटना 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटित हुई जब युजवेंद्र चहल की गेंद शामार ब्रुक्स के बल्ले को छूती हुई ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया जिसके बाद चहल रोहित को डीआरएस लेने के लिए कहने लगे लेकिन पंत मना कर रहे थे और कुल मिलाकर रोहित शर्मा कन्फ्यूज़ थे कि वो क्या करें।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

तभी विराट कोहली रोहित के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं कि 'रोहित बैट और बैट पैड दोनों लगा है, मुझे तो लगता है कि लगा है।' विराट की बात मानकर रोहित डीआरएस लेते हैं और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता है क्योंकि शामार ब्रुक्स आउट थे। रोहित और विराट की चैट स्टंपमाइक में भी रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  


Cricket Scorecard

Advertisement