टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा 22 दिसंबर से मीरपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन, अब शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतकों के बाद उनकी वापसी प्लेइंग इलेवन के सिलेक्शन में बड़ा सिरदर्द बनकर सामने आई है।
यह पूछे जाने पर कि रोहित शर्मा के लौटने पर कौन बाहर बैठेगा, भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने शानदार जवाब दिया है। सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा, 'तभी तो बोल रहा हूं रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए। जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और आप लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकते तो अगर आप ठीक भी हो जाते हैं फिर भी आप वास्तव में अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकते।'
अजय जडेजा ने आगे कहा, 'इसमें 1 से 15 दिन और लगते हैं। और हमें अभी तक चोट की सीमा का भी पता नहीं है। इसलिए मैं यह सुझाव देता हूं। हम एक अस्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं और यह इसके लिए सबसे अच्छा समाधान है।' बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा और यह दौरे का अंतिम मैच होगा।
India moves up to No.3 in the WTC Points Table!#Cricket #WTC #WorldTestChampionship #IndianCricket pic.twitter.com/ozIMqMer3Z
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 18, 2022