Advertisement
Advertisement

गुजरात को हराने के बाद रोहित बोले, 'हम दो पॉइंट्स हासिल करके खुश हैं'

आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इस मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 13, 2023 • 09:42 AM
Cricket Image for गुजरात को हराने के बाद रोहित बोले, 'हम दो पॉइंट्स हासिल करके खुश हैं'
Cricket Image for गुजरात को हराने के बाद रोहित बोले, 'हम दो पॉइंट्स हासिल करके खुश हैं' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ मज़बूती से कदम बढ़ा दिए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 218 रन बनाए लेकिन जब गुजरात की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके लिए सिर्फ राशिद खान ही दम दिखा सके। आखिर में गुजरात की टीम 191 रन ही बना पाई और 27 रन से ये मैच हार गई।

हालांकि, मुंबई की टीम ये मैच एक बड़े अंतर से भी जीत सकती थी लेकिन राशिद खान के तूफानी अर्द्धशतक ने रोहित एंड कंपनी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित काफई खुश दिखे और उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की।

Trending


रोहित ने मैच के बाद कहा, 'ये एक दिलचस्प मैच था, विशेष रूप से हमारे दृष्टिकोण से, दो अंक प्राप्त करके खुशी हुई। ये जीत हासिल करना सुखद था, पहले बल्लेबाजी करके स्कोर बनाया और फिर इस स्कोर का बचाव किया। हम विकेट लेते रहे और इस प्रारूप में आपको यही करना होगा, हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सूर्यकुमार यादव (स्काई) को आत्मविश्वास मिला है। हम राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे लेकिन स्काई आया और कहा नहीं, वो अंदर जाना चाहता था।'

आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव के पास इस तरह का आत्मविश्वास है और ये दूसरे खिलाड़ियो पर भी असर डालता है। वो हर मैच को नए सिरे से शुरू करना चाहता है और पिछले मैच में जो हो गया उसे पीछे मुड़कर नहीं देखता। कभी-कभी आप अपने पिछले प्रदर्शन को देखकर आराम से बैठ सकते हैं और अपने किए पर गर्व महसूस कर सकते हैं लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

फिलहाल इस जीत के बाद रोहित शर्मा की टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और ऐसा लग रहा है कि गुजरात और चेन्नई के साथ मुंबई भी प्लेऑफ तक पहुंच सकती है लेकिन मजे की बात ये है कि 57 मैच खत्म होने के बाद भी अभी तक एक भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है ऐसे में आगे आने वाले मैच काफी दिलचस्प होने वाले हैं।

Advertisement

Advertisement