Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, Dream 11 Team
IPL 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार (05 मई) को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। इस सीजन जब पिछली बार इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना हुआ था तब RR ने GT को उनके ही होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 विकेट से हराया था। अब हार्दिक की सेना राजस्थान रॉयल्स से हिसाब बराबर करना चाहेगी।
इस मैच में आप गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर दांव खेल सकते हैं। इस सीजन हार्दिक जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते नज़र आए हैं। आईपीएल 2023 में वह अब तक 8 मैचों में 213 रन और 2 विकेट झटक चुके हैं। वह बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही आपको पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप यशस्वी जायसवाल, राशिद खान या जोस बटलर को चुन सकते हैं।
