Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ग्लेन फिलिप्स ने लगाई 50 मीटर की दौड़, रोका चौका; 1 सेकंड से भी कम का था टाइम

RR vs MI: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित की सेना को एकतरफा जीत मिली। इस मैच में राजस्थान के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने रस्सियों से टकराने से पहले 50

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 05, 2021 • 23:47 PM
Cricket Image for Rr Vs Mi Glenn Phillips Stop A Boundary Before It Hits The Ropes Watch Video
Cricket Image for Rr Vs Mi Glenn Phillips Stop A Boundary Before It Hits The Ropes Watch Video (Glenn Phillips Stop A Boundary (Image Source: Crixtasy))
Advertisement

RR vs MI: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित की सेना को एकतरफा जीत मिली। इस मैच में राजस्थान के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स बल्ले के साथ तो कुछ नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान मैदान पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो।

मुंबई की बल्लेबाजी के 8वें ओवर के दौरान ग्लेन फिलिप्स ने बाउंड्री रोकने के लिए लगभग 50 मीटर की दूरी तय की। हार्दिक पांड्या बल्लेबाज थे और गेंदबाज थे चेतन सकारिया थे। हवा में मिड-विकेट की ओर हार्दिक ने छक्के के लिए गेंद को उड़ा दिया। गेंद काफी ऊपर चली गई, और एक पल के लिए ऐसा लगा कि गेंद आसानी से सीमा रेखा पार कर जाएगी। 

Trending


लेकिन, ग्लेन फिलिप्स लगातार गेंद का पीछा करते रहे और हार नहीं मानी। इस गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोकने के लिए उनके पास बेहद कम समय था लेकिन उसने दिखाया कि वह कितना शानदार फील्डर है। ग्लेन फिलिप्स हवा में उड़े और गेंद को सीमा रेखा पार करने से पहले बाहर फेंक दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 90 रन बनाए थे। जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने आसानी से 8 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। मुंबई  के लिए नाथन कूल्टर-नाइल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement