Advertisement

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने इस टीम के खिलाड़ियों पर लगाया गालियां देने का आरोप

लंदन, 15 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को 'असभ्य' बताते हुए कहा है कि वह इकलौती टीम है जो उन्हें पसंद नहीं है। अली ने यह धारणा 2017-18 एशेज सीरीज और पिछले तीन

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2018 • 09:50 AM

लंदन, 15 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को 'असभ्य' बताते हुए कहा है कि वह इकलौती टीम है जो उन्हें पसंद नहीं है। अली ने यह धारणा 2017-18 एशेज सीरीज और पिछले तीन वर्षो में किए गए दौरों के बाद बनाई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2018 • 09:50 AM

मोइन ने 'द टाइम्स' में मिकी एथरटन को दिए इंटरव्यू में कहा है, "आप किसी से भी बात करेंगे.. वह यही कहेंगे कि मैं जितनी भी टीमों के खिलाफ खेला हूं उनमें से ऑस्ट्रेलिया मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है।"

Trending

उन्होंने कहा, "इसलिए नहीं है कि वो ऑस्ट्रेलिया है और हमारा पुराना दुश्मन है, लेकिन जिस तरह से वो खिलाड़ियों और लोगों का सम्मान नहीं करते हैं और बुरा व्यवहार करते हैं इसके कारण मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं हैं।" PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "2015 विश्व कप से पहले मैंने जो पहला मैच उनके खिलाफ खेला था। उस मैच में वो सिर्फ परेशान नहीं कर रहे थे बल्कि गालियां दे रहे थे। वो पहली बार था जब मुझे बुरा लगा। मैंने हालांकि कोई धारणा नहीं बनाई, लेकिन मैं जितना उनके खिलाफ खेला वह बुरे साबित हुए। एशेज 2015 में को वो टीम बेहद ही बुरी निकली।"

अली ने हालांकि माना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर अच्छे इंसान हैं, लेकिन टीम के तौर पर वह अलग होते हैं। 

अली ने कहा, "निजी तौर पर वह शानदार है। वार्सेस्टर में जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं वो शानदार है। बेहतरीन इंसान हैं।"

Advertisement

Advertisement