Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cape Town Test: बुमराह के ‘पंजे’ से साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों पर सिमटी, भारत को मिली 13 रनों की बढ़त

जसप्रीत बुमराह (5/42) की शानदार गेंदजाबी की बदौलत यहां न्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 13 रनों की बढ़त मिली। प्रोटियाज

Advertisement
SA vs IND Jasprit Bumrah's five-wicket haul gives India 13-run lead over South Africa
SA vs IND Jasprit Bumrah's five-wicket haul gives India 13-run lead over South Africa (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jan 12, 2022 • 08:44 PM

जसप्रीत बुमराह (5/42) की शानदार गेंदजाबी की बदौलत यहां न्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 13 रनों की बढ़त मिली। प्रोटियाज की ओर से कीगन पीटरसन (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। चाय ब्रेक के बाद तीसरे सत्र में साउथ अफ्रीका 176/6 से आगे खेलते हुए पहले ही ओवर में अपना सेट बल्लेबाज पीटरसन को खो दिया, क्योंकि बुमराह ने उन्हें 72 रनों पर पुजारा के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। इसके बाद, कगिसो रबाडा (15) भी जल्द ही शार्दुल ठाकुद की गेंद पर आउट हो गए। इस समय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 71.3 ओवरों में 200/9 रन हो गया।

IANS News
By IANS News
January 12, 2022 • 08:44 PM

इस बीच, आखिरी के बल्लेबाज डुआने ओलिवर और लुंगी एनगिडी ने मिलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे रनों का अंतर थोड़ा कम हो सका। लेकिन बुमराह ने एनगिडी को आउट कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया, जिससे अफ्रीकी टीम 76.3 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ भारत को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त हासिल हुई।

Trending

भारत की ओर से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा कीगन पीटरसन ने 72 रन बनाए। इसके बाद, टेम्बा बावुमा (28) और केशव महाराज ने 25 रनों की पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर :

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारत 77.3 ओवरों में 223/10 (कप्तान विरोट कोहली 79, चेतेश्वर पुजारा 43, कगिसो रबाडा 4/73, मार्को जेनसेन 3/55) साउथ अफ्रीका 76.3 ओवरों में 210/10 (कीगन पीटरसन 72, टेम्बा बावुमा 28, जसप्रीत बुमराह 5/42, उमेश यादव 2/64, मोहम्मद शमी 2/39)।
 

Advertisement

Advertisement