Advertisement

विराट कोहली ने दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक जड़कर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा द्रविड़-गांगुली का महारिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli scores his Second slowest Test Fifty) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट की पहली पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा,...

Advertisement
 SA vs IND Virat Kohli scores his 2nd slowest Test fifty,Breaks Rahul Dravid's Record
SA vs IND Virat Kohli scores his 2nd slowest Test fifty,Breaks Rahul Dravid's Record (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2022 • 07:23 AM

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli scores his Second slowest Test Fifty) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट की पहली पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा, उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 223 रन के स्कोर तक पहुंची। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2022 • 07:23 AM

कोहली ने 201 गेंदों का सामना कर 12 चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा। कोहली ने 158 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में उनका दूसरा सबसे धीमा अर्धशतत है। 
कोहली ने सबसे धीमा अर्धशतक साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 171 गेंदों में जड़ा था। 

Trending

तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

बतौर भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid vs South Africa) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 11 टेस्ट में 624 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका में अपना सातवां टेस्ट खेल रहे कोहली 690 रन के आंकड़े तक पहुंच गए हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बतौर भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में भी द्रविड़ को पछाड़कर कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली के साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर 1622 इंटरनेशनल रन हो गए हैं, वहीं द्रविड़ ने यहां 1554 इंटरनेशनल रन बनाए थे।

पहले एशियाई कप्तान

कोहली साउथ अफ्रीका में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर 911 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
 

Advertisement

Advertisement