Advertisement
Advertisement
Advertisement

वायु सेना दिवस समारोह में शरीक हुए 'ग्रुप कैप्टन' सचिन

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए। दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एअरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित

Advertisement
Sachin Tendulkar attends 83rd IAF Day celebrations
Sachin Tendulkar attends 83rd IAF Day celebrations ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 08, 2015 • 09:45 AM

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बतौर मानद ग्रुप कैप्टन गुरुवार को वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शरीक हुए। दिल्ली के करीब गाजियाबाद स्थित हिंडन एअरफोर्स बेस स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में सचिन को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

भारतीय वायु सेना ने सचिन को ग्रुप कैप्टन के मानद ओहदे से नवाजा है। सचिन पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह मानद ओहदा मिला है।
सचिन वायु सेना की पोशाक में शीर्ष अधिकारियों से मिलते नजर आए।

अपने स्थापना दिवस पर वायु सेना ने फाइटर प्लेन्स का एअर शो आयोजित किया, जिसमें सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस, एमआई-17, एमआई-35 और भारत में निर्मित सूर्यकिरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुखोई विमानों के माध्यम से इस एअर शो का समापन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 83वीं वर्षगांठ के मौके पर वायु सेना के जवानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के लिए वायुसेना का योगदान महत्वपूर्ण है। मोदी ने जारी बयान में कहा, "मैं वायुसेना दिवस पर अपने वायुसेना के जवानों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने हमेशा ही अदम्य साहस और दृढ़शक्ति से देश की सेवा की है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 08, 2015 • 09:45 AM

 (आईएएनएस) फोटो सचिन तेंदुलकर ट्वीटर

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement