'पता है इंडिया मैच कहा हारी', सचिन तेंदुलकर ने दिया जवाब
पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मैच के टर्निंग पॉइंट का खुलासा किया।
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कभी भारत का तो कभी पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा, लेकिन अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने यह मैच जीता। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अहम मौके पर एक बेहद ही आसान कैच लटका दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने मैच के टर्निंग पॉइंट को लेकर अपनी राय रखी है।
जी हां, सचिन तेंदुलकर ने भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी राय रख दी है। महान बल्लेबाज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज शेयर करते हुए बताया कि मैच का टर्निंग पॉइंट क्या था। सचिन ने मोहम्मद नवाज,मोहम्मद रिज़वान और विराट कोहली की तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'भारत पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोलरकोस्टर राइड होता है। इंडिया ने एक अच्छा टोटल खड़ा किया था, विराट ने अच्छी पारी खेली। लेकिन मेरे लिए मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ की साझेदारी गेम चेंजर थी।'
Trending
बता दें कि इस अहम मुकाबले में मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की मजूबत साझेदारी हुई थी, जिसकी वज़ह भारतीय गेंदबाज़ पाकिस्तान पर दबदबा नहीं बना सके। मोहम्मद रिज़वान ने भारत के खिलाफ 71 रन बनाए। वहीं नवाज़ के बल्ले से 20 गेंदों पर 42 रनों की विस्फोटक पारी निकली थी।
#INDvsPAK games are always a rollercoaster ride.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 4, 2022
India posted a competitive total courtesy of a good knock by @imVkohli, but @iMRizwanPak and @mnawaz94’s partnership was a game changer for me.
All in all a good contest! pic.twitter.com/c5PoA8ojfO
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच टपकाया वहीं गेम का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था। आसिफ अली बिक हिटर हैं और उन्होंने मुकाबले में 8 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। हालांकि इन सब के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन लूटाए थे जिसके बाद भारत की हार लगभग सुनिश्चित हो गई थी।