Advertisement

गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स का सामना गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ होगा। गुयाना को अपने पिछले मैच में जीत मिली है तो वही सेंट लूसिया अपना पिछला मैच हार के आ रही है। सेंट

Advertisement
Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors Cricket Match Prediction, Fantasy XI Tips & Probable XI
Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors Cricket Match Prediction, Fantasy XI Tips & Probable XI (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 02, 2021 • 12:41 PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स का सामना गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ होगा। गुयाना को अपने पिछले मैच में जीत मिली है तो वही सेंट लूसिया अपना पिछला मैच हार के आ रही है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 02, 2021 • 12:41 PM

सेंट लूसिया किंग्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स: Match Details

Trending

  • दिनांक - गुरूवार, 2 सितंबर, 2021
  • समय - शाम 7:30 बजे
  • स्थान - वार्नर पार्क, सेंट किट्स

सेंट लूसिया किंग्स बनाम गुयाना अमेजन वारियर्स: मैच प्रीव्यू

सेंट लूसिया किंग्स की बल्लेबाजी अभी तक बेहद ही औसतन दिखी है। टिम डेविड ने नीचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर ने भी पीछले मैच में 81 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों का भी चलना जरूरी है।

समित पटेल और रोस्टन चेज ने अभी तक गेंद और बल्ले से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आने वाले मैचों में भी उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद होंगी। किंग्स की टीम में वहाब रियाज की जगह उस्मान कादिर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

गुयाना की टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार चल रही है। शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन बल्लेबाजी में अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा ब्रेंडन किंग से भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

इमरान ताहिर गेंदबाजी में लगातार कमाल कर रहे हैं और टीम के लिए विकेट चटका रहे हैं।

सेंट लूसिया बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स Head To Head:

  • कुल मैच - 16
  • सेंट लूसिया किंग्स -6
  • गुयाना अमेजन वॉरियर्स - 10

सेंट लूसिया बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स संभावित प्लेइंग इलेवन -

सेंट लूसिया किंग्स - रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रोस्टन चेस, मार्क देयल, टिम डेविड, कीमो पॉल, समित पटेल, वहाब रियाज / उस्मान कादिर, केसरिक विलियम्स, अल्जारी जोसेफ

गुयाना अमेजन वारियर्स - ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, शोएब मलिक, शिमरोन हेटमायर, एंथनी ब्रम्बल (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, निकोलस पूरन (कप्तान), ओडियन स्मिथ, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर, नियाल स्मिथ

सेंट लूसिया किंग्स बनाम गुयाना अमेज़न वारियर्स ब्लिट्जपूल फैंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- निकोलस पूरन, आंद्रे फ्लेचर
  • बल्लेबाज- ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, टिम डेविड
  • ऑलराउंडर- मोहम्मद हफीज, समित पटेल, रोस्टन चेस
  • गेंदबाज- नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर, केसरिक विलियम्स

Advertisement

Advertisement