पिछले कुछ समय से मीडिया में जैसी मीडिया रिपोर्ट्स चल रही थी बिल्कुल वैसा ही हुआ। बीसीसीआई (BCCI) ने 5 सदस्यीय नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है और चेतन शर्मा एक बार फिर से इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि, पांच सदस्यों की इस समिति में एक ऐसा नाम भी है जो काफी सुर्खियों में है। इन पांच सदस्यों में चेतन शर्मा के अलावा सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरत, सलिल अंकोला और शिवसुंदर दास शामिल हैं।
इस चयन समिति में सलित अंकाेला का नाम सुनकर फैंस हैरान हैं और वो अंकोला के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। तो चलिए आपको सलिल अंकोला के दिलचस्प करियर औऱ उतार-चढ़ाव वाले जीवन के बारे में बताते हैं। सलिल की बात करें तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी, लेकिन सचिन के साथ शुरुआत तो उन्होंने की लेकिन वो उनके जितना लंबा टिक ना सके।
छोटा क्रिकेट करियर