Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : पाकिस्तानी बॉलर ने कहा था, 'विराट कभी कमबैक नहीं कर सकता', अब हर फैन को सुनना चाहिए सलमान का जवाब

Salman butt reaction on mohammad asif comments about virat kohli comeback : मोहम्मद आसिफ ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था लेकिन अब सलमान बट्ट ने उस पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि ये कोई लॉज़िक नहीं

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 24, 2022 • 16:46 PM
Cricket Image for VIDEO : पाकिस्तानी बॉलर ने कहा था, 'विराट कभी कमबैक नहीं कर सकता', अब हर फैन को सु
Cricket Image for VIDEO : पाकिस्तानी बॉलर ने कहा था, 'विराट कभी कमबैक नहीं कर सकता', अब हर फैन को सु (Image Source: Google)
Advertisement

कुछ समय पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ ने एक बयान देते हुए कहा था कि अगर विराट कोहली का बुरा वक्त आया तो वो कभी कमबैक नहीं कर पाएंगे। आसिफ के इस बयान का उस वक्त काफी मज़ाक उड़ाया गया लेकिन अब जब विराट कोहली एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तब फैंस को आसिफ का वो बयान याद आ रहा है।

मौजूदा आईपीएल सीज़न में विराट कोहली दो बार रनआउट हो चुके हैं और इसके साथ ही पिछले दो मैचों में तो वो पहली बॉल पर गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं। ऐसे में एक फैन ने सलमान बट्ट से ये पूछ लिया कि अब विराट कोहली का क्या होगा क्या मोहम्मद आसिफ की कही हुई बात सच साबित हो जाएगी। फैन के इस सवाल के जवाब में सलमान ने बहुत अच्छा जवाब दिया जिसे हर फैन को सुनना चाहिए।

Trending


अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली को ब्रेक चाहिए और हर खिलाड़ी पर ये वक्त आता है। आसिफ ने ऐसा क्या कह दिया, उसने यही कहा कि कोहली की बॉटम हैंड तकनीक है। ये कैसी तकनीक है जिससे उसने 70 शतक लगा दिए और अब वो तकनीक वापिस नहीं आ सकती। मुझे इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं है। इसके पीछे कोई लॉज़िक नहीं है। कोई ऐसा लॉज़िक नहीं है कि ऐसा नहीं हो सकता। बस एक लॉज़िक है जो कि सच है कि मरा हुआ बंदा वापस नहीं आ सकता।'

आगे बोलते हुए बट्ट ने कहा, इसके अलावा कुछ ऐसा नहीं है जो नहीं हो सकता। मुझे लगता है कि कोहली वापस आएगा, बस उसे थोड़ा सा ब्रेक चाहिए। मुझे लगता है कि थोड़ा लंबा हो गया है लेकिन वो वापसी करेगा। आगे चलकर भी अगर कोहली से रन नहीं बने तो कुछ भी हो सकता है। किसी भी बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन मैं रवि शास्त्री की बात से बिल्कुल सहमत हूं कि विराट को ब्रेक चाहिए।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड


Cricket Scorecard

Advertisement