Advertisement

सलमान बट्ट ने माइकल वॉन को बताया 'दिमागी कब्ज़' का मरीज

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के ट्वीट का जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Salman Butt Reacts To Michael Vaughans Match Fixing Comment
Cricket Image for Salman Butt Reacts To Michael Vaughans Match Fixing Comment (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 17, 2021 • 10:12 PM

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के ट्वीट का जवाब दिया है। माइकल वॉन ने सलमान बट्ट के विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना वाले एक बयान पर ट्वीट कर कहा था कि अपनी राय देने का हक सभी को है लेकिन काश 2010 में मैच फिक्सिंग के दौरान भी उनके दिमाग में ऐसा स्पष्ट विचार होता।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 17, 2021 • 10:12 PM

माइकल वॉन द्वारा मैच फिक्सिंग का मामला उठाने पर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना। अगर वो रहना चाहते हैं इसमें तो रहें इसपर बात करना चाहते हैं तो करें कॉन्स्टिपेशन एक बीमारी है, जिसमें कुछ अटका सा रहता है। ऐसे ही मेंटल कॉन्स्टिपेशन होता है, जिसमें आप पुरानी बातों में अटके रहते हैं।' 

Trending

बता दें कि बीते दिनों माइकल वॉन ने केन विलियमसन को लेकर विराट कोहली को लेकर तंज कसा था। माइकल वॉन के तंज कसने सलमान बट्ट ने उन्हें करारा जवाब दिया था। सलमान बट्ट ने कहा था, 'दोनों की तुलना भी कौन कर रहा है? माइकल वॉन। वह इंग्लैंड के लिए एक बेहतरीन कप्तान थे लेकिन जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते थे वो बिल्कुल साधारण था।'

सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'माइकल वॉन टेस्ट में एक अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं जमाया था। और अगर एक ओपनर होने के नाते आपके नाम कोई शतक नहीं है तो इस चर्चा को कोई काम नहीं है।' बट्ट के इस जवाब  के बाद माइकल वॉन खासा नाराज हुए थे।

Advertisement

Advertisement