पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट सलमान बट्ट ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी को ट्रोल किया है। दरअसल, पाकिस्तान जूनियर लीग के लिए पीसीबी ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ इमरान ताहिर और न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो को मेंटोर के तौर पर चुना था, ऐसे में अब सलमान बट्ट पीसीबी के फैसले से नाराज नज़र आ रहे हैं, जिस वज़ह से उन्होंने पीसीबी को लताड़ लगाई है।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने विदेशी मेंटोर के चुने जाने पर नाराजगी जताई। वह इस मुद्दे पर अपना बयान देते हुए पीसीबी को ट्रोल करते हुए बोले, 'पाकिस्तान में कोई भी ऐसा प्लेयर नहीं है जो यंगस्टर्स को मेंटोर कर सके। यहां पर तो कोई नहीं है'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का गुस्सा उनके बयान में साफ झलक रहा था। वह आगे बोले, 'पाकिस्तान में मिट्टी नहीं है जो विकेट बना सके, आप मेंटोर की बात कर रहे हो। यहां ड्रॉप इन बाहर से आती है, मिट्टी बाहर से आती है, मेंटोर बाहर से आते हैं। एक आदा चेयरमैन भी बाहर से ले आओ।'