Advertisement

सॉल्ट की छलांग से बदला मैच का रुख, बाउंड्री लाइन पर लिया हैरतअंगेज कैच; VIDEO

पंजाब किंग्स की तेज़ शुरुआत पर ब्रेक लगाने का काम किया फिल सॉल्ट ने, जब उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर मैच का रुख पलट दिया।

Advertisement
सॉल्ट की छलांग से बदला मैच का रुख, बाउंड्री लाइन पर लिया हैरतअंगेज कैच; VIDEO
सॉल्ट की छलांग से बदला मैच का रुख, बाउंड्री लाइन पर लिया हैरतअंगेज कैच; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 03, 2025 • 10:41 PM

Phil Salt Catch: पंजाब किंग्स की तेज़ शुरुआत पर ब्रेक लगाने का काम किया फिल सॉल्ट ने, जब उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर मैच का रुख पलट दिया। पहले कुछ ओवरों में RCB दबाव में दिख रही थी, लेकिन सॉल्ट की फुर्ती ने सबकुछ बदल दिया। इस पल ने पूरे मुकाबले में जान फूंक दी और बेंगलुरु को मिली बड़ी राहत।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 03, 2025 • 10:41 PM

आईपीएल 2025 के फाइनल में फिल सॉल्ट ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो किसी भी फाइनल की शोभा बढ़ा दे। बात 5वें ओवर की है, जब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य तेजी से रन बटोर रहे थे। उन्होंने हेजलवुड की गेंदों पर दो चौके जड़ दिए और ओवर के अंत में एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।

गेंद शॉर्ट थी, प्रियांश ने स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार फ्लिक मारा, लेकिन वहां खड़े थे फिल सॉल्ट। उन्होंने पहले दाईं ओर तेज़ दौड़ लगाई, फिर हवा में छलांग लगाकर गेंद पकड़ी। पकड़ने के बाद जब उनका शरीर बाउंड्री लाइन के बाहर गिरने वाला था, तब उन्होंने तुरंत गेंद हवा में उछाली, बाहर जाकर खुद को बैलेंस किया और फिर वापस आकर कैच पूरा किया।

VIDEO:

इस शानदार कैच के साथ प्रियांश आर्य 24 रन बनाकर आउट हुए और पंजाब की तेज शुरुआत पर ब्रेक लग गया। फिल सॉल्ट का ये कैच फाइनल का टर्निंग पॉइंट बन सकता है, क्योंकि पंजाब शुरुआत में बहुत खतरनाक दिख रही थी और अगर ये विकेट न गिरता तो मुकाबला हाथ से निकल सकता था।

मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन बनाए और पंजाब किंग्स के सामने 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। विराट कोहली की संभली हुई पारी और मिडिल ऑर्डर के तेज़ रन एक बड़े स्कोर की नींव रख रहे थे, लेकिन पंजाब के गेंदबाज़ों ने समय पर विकेट लेकर बेंगलुरु को 200 पार नहीं जाने दिया।

कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं पाटीदार, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। पंजाब के लिए जैमीसन ने सबसे ज़्यादा नुकसान किया, जबकि अर्शदीप और उमरजई ने भी अच्छी सपोर्ट दी।

Advertisement
Advertisement