Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने लिया हैरानी भरा फैसला

लाहौर, 5 अगस्त| खुद को 'स्वार्थी और दंभी' कहे जाने से नाराज पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने राष्ट्रीय कोच सबीह अजहर पर हमला बोला है। इंग्लैंड में समाप्त विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अजहर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 05, 2017 • 14:06 PM
अपनी आलोचना पर सना मीर ने कोच पर हमला बोला
अपनी आलोचना पर सना मीर ने कोच पर हमला बोला ()
Advertisement

लाहौर, 5 अगस्त| खुद को 'स्वार्थी और दंभी' कहे जाने से नाराज पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने राष्ट्रीय कोच सबीह अजहर पर हमला बोला है। इंग्लैंड में समाप्त विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अजहर ने कप्तान की आलोचना की थी। LIVE SCORE

सना मीर के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम तालिका में सबसे नीचे रहे थी और उसे सात टीमों के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिल सकी थी। अजहर ने सना को स्वार्थी, दंभी कहा था और साथ ही यह भी कहा था कि सना की इन्हीं 'विशेषताओं' के कारण ही पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह हार मिली थी। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

सना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी। सना ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "यह काफी दुखद: है कि राष्ट्रीय टीम की कोच का कप्तान के प्रति इस तरह की सोच है। यह टीम की एकता और मनोबल खराब करने वाली बात है। मैं काफी समय से अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रयासरत हूं लेकिन कोच की बातों से उसका मनोबल गिर रहा है।" पाकिस्तान के लिए 102 मैच खेल चुकीं 31 साल की सना ने कहा कि अगर उनके प्रति इसी तरह का प्रचार जारी रहा तो वह खेलना पंद कर देंगी। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS