Advertisement

'मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने इसको जबरदस्ती हंसाया गया है', 66 की औसत फिर भी बाहर संजू सैमसन

भारत और श्रीलंका के बीच 9 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरूआत हो रही है। चयनकर्ताओं ने टीम सिलेक्ट करते वक्त विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ना चुनकर फैंस का दिल तोड़ दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 28, 2022 • 17:26 PM
Cricket Image for Sanju Samson Dropped From Odi Team Ind Vs Sri Lanka
Cricket Image for Sanju Samson Dropped From Odi Team Ind Vs Sri Lanka (Sanju Samson)
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया जिसमें वनडे टीम में संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप नजदीक है ऐसे में शानदार फॉर्म में होने के बावजूद संजू सैमसन को वनडे टीम से ड्रॉप करना समझ के परे है। वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे बावजूद इसके रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। 

संजू सैमसन के साथ चल रही है अजीब कहानी: संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 11 वनडे मैचों में 66 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। संजू सैमसन को लेकर एक अजीब बात भी सामने आई है। जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक था तब चयनकर्ता द्वारा उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप करके वनडे खिलवाया जा रहा था। और अब जब वनडे 2023 वर्ल्ड कप नजदीक है तो वनडे टीम से ड्रॉप करके उन्हें टी20 टीम में चुना जा रहा है।

Trending


2015 में किया था टी20 डेब्यू: संजू सैमसन को अब तक टीम इंडिया के लिए उतने मौके नहीं मिले जितने वो डिजर्व करते हैं। साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने लगभग 8 सालों में सिर्फ 16 टी20 मैच खेले हैं वहीं वनडे क्रिकेट में भी उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले हैं।

हार्दिक पांड्या हैं टी20 के कप्तान: वहीं अगर श्रीलंका के खिलाफ भारत के स्कवॉड की बात करें तो हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान हैं वहीं रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं। टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का पर्मानेंट कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनके साथ हुआ अन्याय, श्रीलंका T20I और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई है टीम

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद। शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।


Cricket Scorecard

Advertisement