Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, नाइट को मिली टीम की कमान

लंदन, 22 मई (CRICKETNMORE)| अगले माह होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान हीदर नाइट को सौंपी गई है। इस 15 सदस्यीय टीम में सारा टेलर को भी शामिल किया गया है। महिला वर्ल्ड

Advertisement
Sarah Taylor in England squad, Heather Knight captain
Sarah Taylor in England squad, Heather Knight captain ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2017 • 05:10 PM

लंदन, 22 मई (CRICKETNMORE)| अगले माह होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान हीदर नाइट को सौंपी गई है। इस 15 सदस्यीय टीम में सारा टेलर को भी शामिल किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2017 • 05:10 PM

महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जून से होगी और इंग्लैंड का पहला मुकाबला भारत से होगा। 

Trending

पिछले साल 28 वर्षीय टेलर ने बेचैनी-अवसाद के कारण क्रिकेट जगत से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था, लेकिन इस साल अप्रैल में वह फिर से इंग्लैंड टीम में शामिल हो गईं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

टेलर और नाइट को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाने के बारे में कोच मार्क रोबिन्सन ने कहा, "टेलर की वापसी दर्शाती है कि वह कितना लंबा रास्ता तय कर यहां पहुंची है और आशा है कि इस टूर्नामेंट में वह और नाइट अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन करेंगी। हमें इस टीम की क्षमता पर बेहद भरोसा है।"

नाइट ने कहा, "मेरे चोटिल होने के कारण तैयारियों में आई परेशानियां निराशाजनक थीं लेकिन अपने करियर में मैं इससे भी गंभीर चोटों को सह चुकी हूं। घरेलू जमीन पर अपनी टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है। इस टीम के खिलाड़ियों में बहुत क्षमताएं हैं।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

टीम : 

हीदर नाइट (कप्तान), टेमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, जॉर्जिया एल्विस, जेनी गन, एलेक्स हर्टले, डेनिले हाजेल, बेथ लांगस्टन, लॉरा मार्श, आन्या श्रबसोले, नताली सीवर, सारा टेलर, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डेनियल व्यात।

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement