Advertisement

WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज, गावस्कर ने चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की

पिछले काफी समय से सरफराज खान लगातार घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है।

Advertisement
WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज, गावस्कर ने चयनकर्ताओं की जमकर
WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज, गावस्कर ने चयनकर्ताओं की जमकर (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 23, 2023 • 10:20 PM

पिछले काफी समय से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। इस बार उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना जाएगा लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हासिल हुई। वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सरफराज खान को नजरअंदाज करने के लिए चयनकर्ताओं की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट टीम में खिलाड़ियों को केवल उनके आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता रहा तो रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट को जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता हैं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 23, 2023 • 10:20 PM

उन्होंने कहा कि, "सरफराज खान पिछले तीनों सीजन में 100 की औसत से रन बना रहे हैं। टीम में चुने जाने के लिए उसे क्या करना होगा? हो सकता है कि वह प्लेइंग इलेवन में न हो, लेकिन आप उन्हें टीम में चुनें। उन्हें बताएं कि उनके परफॉर्मेंसेस को पहचान मिल रही है। नहीं तो रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दीजिए। इसका कोई फायदा नहीं है, आप सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और सोचते हैं कि आप लाल गेंद के खेल के लिए भी काफी अच्छे हैं।"

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CricShadow (@cricshadow)

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने 2022-23 की रणजी ट्रॉफी में छह मैचों में 92.66 की शानदार औसत की मदद से 556 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक देखने को मिले है। सरफराज ने 2021-22 के रणजी सीजन में अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने 9 मैचों में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस दौरान  शतक और 2 अर्धशतक भी बनाये। मुंबई का यह बल्लेबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर था। 

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गयी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Advertisement

Advertisement