Cricket Image for VIDEO : 24 घंटे पहले की थी प्रैक्टिस और अगली सुबह उठा ही नहीं 29 साल का भारतीय खिल (Image Source: Google)
आईपीएल के समाप्त होने के बाद एकतरफ भारतीय फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत की खुशी मना रहे थे लेकिन इस जीत की अगली सुबह भारतीय फैंस के लिए एक दुखदायी खबर भी लेकर आई। भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी अवि बारोट का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है।
इस खबर ने क्रिकेट जगत को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है क्योंकि अवि सिर्फ 29 साल के थे। अवि की मौत की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध करके रख दिया है क्योंकि 24 घंटे पहले ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया था लेकिन उन्हें क्या ही पता था कि वो अगली सुबह उठ ही नहीं पाएंगे।