Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्कॉटलैंड ने दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को 6 रन से हराया, रच दिया ये इतिहास

10 जून, (CRICKETNMORE)। स्कॉटलैंड ने एडिमबर्ग में खेले हुए रोमांचक वनडे मैच में दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवरों में 365

Advertisement
 scotland beat England by 6 runs in only odi
scotland beat England by 6 runs in only odi (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2018 • 11:49 PM

10 जून, (CRICKETNMORE)। स्कॉटलैंड ने एडिमबर्ग में खेले हुए रोमांचक वनडे मैच में दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवरों में 365 रनों पर ऑलाउट हो गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2018 • 11:49 PM

यह इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड की वनडे क्रिकेट में पहली जीत है। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

Trending

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जॉन बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 105 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स हेल्स (52), मोइन अली (46) और लियाम प्लंकेट (नाबाद 47) ने शानदार पारियां खेली। लेकिन ये पारियां भी इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाफी रही।

स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट ने 3, रिची बेरिंगटन, अलास्डेयर इवांस ने 2-2 औऱ सफियान शरीफ ने 1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा पारी कैलम मैकिलोड ने खेली। मैकिलोड ने 94 गेंदों में 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रन की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा केली कोटेज़र ने 49 गेंदों में 58 रन और  जॉर्ज मुन्से ने 51 गेंदों में 55 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद औऱ लियाम प्लंकेट ने दो-दो और मार्क वुड ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

TAGS
Advertisement