Advertisement
Advertisement
Advertisement

सहवाग और अंजुम चोपड़ा ने रच दिया ऐसा कमाल जिसको जानकर आप हैरान हो जाएगें

अगस्त 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मेलबर्न के ऑनरेरी लाइफ मेंबर क्लब में शामिल किया गया है। सहवाग से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को यह

Advertisement
वीरेंद्र सहवाग इमेज
वीरेंद्र सहवाग इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2016 • 12:24 AM

अगस्त 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मेलबर्न के ऑनरेरी लाइफ मेंबर क्लब में शामिल किया गया है। सहवाग से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को यह सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। आंद्रे रसेल की गर्लफ्रेंड की ये सेक्सी तस्वीरें देखकर आपका दिल मचल जाएगा: देखिए जेसिम लॉरा का बोल।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2016 • 12:24 AM

सहवाग के अलावा 2016 में महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को भी इस क्लब में जोड़ा गया है।

Trending

गौरतलब है कि लॉर्डस ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सगवाग के एमसीसी ऑनरेरी लाइफ मेंबर क्लब में शामिल होने की घोषणा की। लॉर्डस ने लिखा – पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को एमसीसी के ऑनरेरी लाइफ मेंबरशिप का गौरव प्राप्त हुआ है। 

आपको बता दे कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं। एमसीसी हेड जॉन स्टीफेंस ने अपने बयान में कहा कि ऑनरेरी मेंबर्स का स्वागत हमेसा ही अच्छा अनुभव रहता है जिससे सहवाग भी अछूता नहीं हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इस श्रीलंकन गेंदबाज की ट्विटर पर जमकर लगाई क्लास।

आगे स्टीफेंस ने सहवाग की सराहना करते हुए कहा कि सहवाग अपने करियर में बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।

एमसीसी की ऑनरेरी लिस्ट में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर ►

नारी कॉट्रेक्टर (1969) 

अजीत वाडेकर (1978) 

चंदू बोर्ड (1981) 

फारूक इंजीनियर (1981)

बापू नंदकर्णी (1981)

बिशन सिंह बेदी (1982)

बीएस चंद्रशेखर (1982)

ईएएस प्रसन्ना (1984)

एस वेंकटराघवन (1988)

जीआर विश्वनाथ (1990)

मोहिंदर अमरनाथ (1993)

सुनील गावस्कर (1993)

दिलीप वेंगसरकर (1993)

कपिल देव (1995)

सैयद किरमानी (1995)

रवि शास्त्री (1995)

किरन मोरे (1999)

राहुल द्रविड़ (2008)

अनिल कुंबले (2008)

सचिन तेंदुलकर (2010)

सौरव गांगुली (2015)

अंजुम चोपड़ा (2016)

वीरेंद्र सहवाग (2016)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement