Advertisement

IPL 2025 खत्म होते ही सहवाग ने बताई अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट', जानिए किसे मिली जगह, किसे नहीं

IPL 2025 खत्म होते ही वीरेंद्र सहवाग ने अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' चुनी है। इस टीम में उन्होंने उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जिन्होंने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया, चाहे वो रन बनाना हो या विकेट चटकाना।

Advertisement
IPL 2025 खत्म होते ही सहवाग ने बताई अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट', जानिए किसे मिली जगह, किसे नहीं
IPL 2025 खत्म होते ही सहवाग ने बताई अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट', जानिए किसे मिली जगह, किसे नहीं (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 06, 2025 • 09:05 PM

IPL 2025 खत्म होते ही वीरेंद्र सहवाग ने अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' चुनी है। इस टीम में उन्होंने उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जिन्होंने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया, चाहे वो रन बनाना हो या विकेट चटकाना। खास बात यह है कि सहवाग ने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। हांलाकि चौंकाने वाली बात यह भी रही कि सहवाग ने इस सीजन अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलने के बावजुद दो भारतीय बल्लेबाजों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 06, 2025 • 09:05 PM

IPL 2025 के रोमांचक सीजन के बाद अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' चुनी है। इस टीम में उन्होंने ओपनिंग के लिए गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और आरसीबी के विराट कोहली को चुना है। दोनों बल्लेबाजों ने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाज़ी की। सुदर्शन ने 759 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 657 रन ठोके।

मिडिल ऑर्डर में सहवाग ने निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है। पूरन ने 196 के स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए जबकि सूर्या ने 717 रन ठोके और क्लासेन ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 487 रन जोड़ डाले। कप्तानी की जिम्मेदारी पंजाब को फाइनल तक ले जाने वाले श्रेयस अय्यर को दी गई है।

गेंदबाजी में सहवाग ने विविधता को तवज्जो दी है। टीम में जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जगह मिली है। प्रसिद्ध ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती, जबकि बुमराह और हेजलवुड ने भी शानदार योगदान दिया। RCB के फिनिशर जितेश शर्मा को सहवाग ने 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना है। जितेश ने 15 मैचों में 37 की औसत से 261 रन बनाए।

इस सब में चौंकाने वाली बात यह रही कि सहवाग ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को वीरेंद्र सहवाग ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट से बाहर रखा है, जो फैंस को चौंकाने वाली बात लग सकती है।

सहवाग की IPL 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट:
ओपनर: साई सुदर्शन (GT), विराट कोहली (RCB)
मिडिल ऑर्डर: निकोलस पूरन (LSG), श्रेयस अय्यर (PBKS) – कप्तान, सूर्यकुमार यादव (MI), हेनरिक क्लासेन (SRH)
गेंदबाज: जोश हेजलवुड (RCB), प्रसिद्ध कृष्णा (GT), नूर अहमद (CSK), जसप्रीत बुमराह (MI), कुलदीप यादव (DC)
इम्पैक्ट प्लेयर: जितेश शर्मा (RCB)

Advertisement
Advertisement