SF vs WAS Dream11 Prediction, MLC 2025: ग्लेन मैक्सवेल को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में (SF vs WAS Dream11 Prediction)
San Francisco Unicorns vs Washington Freedom Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 13 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच ओकलैंड कोलिज़ीयम, कैलिफ़ोर्निया में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 06:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ग्लेन मैक्सवेल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि मैक्सवेल के पास 466 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 10,425 रन और 178 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मैथ्यू शॉर्ट या मिशेल ओवेन का चुनाव कर सकते हो।
SF vs WAS Match Details