Advertisement
Advertisement
Advertisement

आपस में भिड़े शाहरुख खान और नेस वाडिया, BCCI और IPL मालिकों की मीटिंग में हुआ बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल मीटिंग में शाहरुख खान और नेस वाडिया के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली।

Advertisement
आपस में भिड़े शाहरुख खान और नेस वाडिया, BCCI और IPL मालिकों की मीटिंग में हुआ बवाल
आपस में भिड़े शाहरुख खान और नेस वाडिया, BCCI और IPL मालिकों की मीटिंग में हुआ बवाल (Shah Rukh Khan heated conversation with Ness Wadia)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 01, 2024 • 10:00 AM

BCCI Meet IPL Owners:  आगामी आईपीएल 2025 के सीजन से पहले बीसीसीआई आधिकारिकों की आईपीएल टीम के मालिकों के साथ बीते बुधवार (31 जुलाई) को बीसीसीआई हेडक्वार्टर्स में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में काफी बवाल भी हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिका शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) से भी भिड़ गए। आलम ये था कि इन दोनों के बीच काफी बहस हुई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 01, 2024 • 10:00 AM

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान मेगा ऑक्शन करवाने के पक्ष में नहीं हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार शाहरुख खान ये भी चाहते हैं कि टीमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सके। हालांकि पंजाब किंग्स के सहमालिक नेस वाडिया इसके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं। वो चाहते हैं कि कम खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और नए सिरे से टीमे बने। यही वजह है उन दोनों के बीच बवाल हुआ और काफी बहस हुई।

Trending

ये भी जान लीजिए कि बीसीसीआई और आईपीएल मालिकों की मीटिंग में शाहरुख खान को सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का भी साथ मिला। काव्या भी ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में हैं। उन्होंने इसके पीछे का तर्क देते हुए ये कहा कि किसी भी टीम को बनाने में काफी समय लगता है औऱ किसी युवा खिलाड़ी को परिपक्व होने में भी काफी समय और निवेश लगता है। अभिषेक शर्मा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में तीन साल लग गए। उन्होंने ये भी कहा कि अन्य टीमों में भी ऐसे कई उदाहरण हैं। ये भी जान लीजिए कि इस मीटिंग के दौरान इंपेक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा हुई और इस पर भी दो गुट बने नज़र आए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बता दें कि इस मीटिंग में दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार और पार्थ जिंदल, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका, चेन्नई सुपर किंग्स की रूपा गुरुनाथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रतमेष मिश्रा और राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले भी शामिल रहे। इनके अलावा कई टीम के मालिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग को अटेंड किया, जिनमें से मुंबई इंडियंस भी एक रही। मीटिंग के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि वे मेगा ऑक्शन के सपोर्ट में हैं। इस मुद्दे पर बहस देखकर वे चौक उठे थे, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने इसका समर्थन किया है। 

Advertisement

Advertisement