पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का तीसरा मैच लाहौर कलंदर्स(Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान(Multan Sultans) के बीच शनिवार (29 जनवरी) को खेला गया था। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए थे।
दरअसल इस मैच के दौरान लाहौर कंलदर्स के गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) की एक बॉल जो कि 143.2 Kmph की स्पीड से फेंकी गई थी वो बल्लेबाज को चकमा देते हुए विकेट पर लगी जिसके बावजूद विकेटो के ऊपर लगी बेल्स नीचे नहीं गिरी। जब बॉल विकेट पर लगी तब स्टंप्स लाइट तक जल गई थी जिससे ये साफ था कि बॉल विकेट पर लगी है, यहीं कारण था कि अफरीदी काफी हैरान नज़र आए।
ये घटना मुल्तान सुल्तान की बल्लेबाजी के 19वें ओवर की हैं, मुल्तान को जीत के लिए 10 बॉल पर 16 रनों की जरूरत थी। ये ओवर पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी कर रहे थे। ओवर की 4 बॉल मुल्तान के बल्लेबाज बॉल को मिस कर देते है और बॉल सीधा ऑफ स्टंम्प पर जाकर लगती है। इस घटना के बाद अफरीदी सीधा स्टंप्स पर लगी बेल्स को चेक करते भी कैमरे में कैद हुए हैं, जिससे ये साफ था कि वो काफी निराश थे।
What just happened? pic.twitter.com/wkbOnJDMvW
— Sports Hustle (@SportsHustle3) January 29, 2022