VIDEO : 'शाहीन को इंजेक्शन लगाकर बॉलिंग करनी चाहिए थी', शोएब अख्तर के बयान पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट
टी-20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में शाहीन अफरीदी चोटिल होने के चलते अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं कर पाए थे। इसके बाद शोएब अख्तर ने एक बयान दिया था जिस पर शाहिद अफरीदी का रिएक्शन आया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए थे और वो अपने कोटे के पूरे चार ओवर नहीं कर पाए। इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला 5 विकेट से हार गया। इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने एक बयान दिया था जिस पर अब शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी ने रिएक्ट किया है।
शाहीन की चोट पर बोलते हुए अख्तर ने कहा था, 'ये विश्व कप फाइनल है। भले ही पैर टूट जाए। जो कुछ भी होता है, बस दौड़ते रहो और कुछ करो। लेकिन ये हमारे भाग्य में नहीं था। जब आप अपने पैरों को सुन्न करते हैं, तो दर्द महसूस नहीं होता है। हां, आप युवा खिलाड़ी के करियर को खतरे में डाल रहे हैं। ये विश्व कप फाइनल है, आप जोखिम उठा सकते हैं या नहीं, आपको एक कप्तान के रूप में सोचना होगा। ये एक है कठिन फैसला था।"
Trending
शोएब का ये कहना कि शाहीन को वर्ल्ड कप फाइनल में इंजेक्शन लेकर खेलना चाहिए था, उनके ससुर शाहिद अफरीदी को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। ये बिल्कुल भी जायज नहीं है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
शाहिद ने समां टीवी से बातचीत करते हुए कहा, 'शाहीन अगर 80 प्रतिशत भी फिट है तो, मैं नहीं समझता कि उसे खेलना चाहिए। उसे फिट होने तक रेस्ट दिया जाना चाहिए। नहीं, ये बिल्कुल ज़ायज बात नहीं है। पेन किलर सिर्फ उस वक्त के लिए होता है। हमने भी बहुत बार लिया है। उसके साइड इफेक्ट भी बहुत होते हैं। उस वक्त तो सुन्न हो जाता है, दर्द खत्म हो जाता है लेकिन मैच खेल लेने के बाद अगले दिन दर्द काफी बढ़ जाता है। जहां तक शोएब अख्तर की बात है तो वो एक अलग ही बंदा था, जो दुनिया को हिलाकर रखता था।'