पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का विवादों से पुराना नाता रहा है और वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं। अफरीदी ने गुरुवार (7 जुलाई) को एक और विवादास्पद बयान दिया जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि बीसीसीआई को मेरा संदेश है कि कश्मीर प्रीमियर लीग- 2 होने जा रहा है।
गौरतलब है कि केपीएल को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसमें 7 टीमें खेलती हैं। अफरीदी सहित पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं। हालांकि आईसीसी ने टूर्नामेंट को मान्यता भी नहीं दी है। पिछले साल जियो टीवी से बात करते हुए, आईसीसी के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से कहा था, "टूर्नामेंट आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है क्योंकि ये एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है।"
वहीं, बीसीसीआई ने भी इस टूर्नामेंट पर आपत्ति जताई थी क्योंकि ये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में खेला गया था, जो भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित भूमि है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने बीसीसीआई पर विवादास्पद लीग में नहीं खेलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था।