शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास,युवराज सिंह के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
साउथम्प्टन, 25 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लोदश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सोमवार को यहां वर्ल्ड कप के एक मैच में अर्धशतक जड़ने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने यहां 62 रनों से...
साउथम्प्टन, 25 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लोदश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सोमवार को यहां वर्ल्ड कप के एक मैच में अर्धशतक जड़ने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने यहां 62 रनों से जीत दर्ज की। शाकिब ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इस मैच के दौरान वह वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज भी बने। टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके शाकिब ऐसा करने वाले वर्ल्ड के 19वें बल्लेबाज बने।
Trending
मौजूदा टूर्नामेंट में 32 वर्षीय शाकिब ने छह मैचों में 476 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं। एक वर्ल्ड कप में किसी अन्य खिलाड़ी ने 400 से अधिक रन बनाते हुए 10 विकेट नहीं लिए हैं।
इससे पहले, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2011 में हुए वर्ल्ड कप में एक मैच में पांच विकेट लिए थे और अर्धशतक भी बनाया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था।