Advertisement

'विराट कोहली से बेहतर स्टीव स्मिथ और IPL से बेहतर CPL', सुनिए क्या बोला गाबा का घमंड तोड़ने वाला कैरेबियाई खिलाड़ी

शमर जोसेफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को विराट कोहली (Virat Kohli) से ऊपर रखते हुए एक बेहतर खिलाड़ी और अपनी पसंद कहा।

Advertisement
'विराट कोहली से बेहतर स्टीव स्मिथ और IPL से बेहतर CPL', सुनिए क्या बोला गाबा का घमंड तोड़ने वाला कैर
'विराट कोहली से बेहतर स्टीव स्मिथ और IPL से बेहतर CPL', सुनिए क्या बोला गाबा का घमंड तोड़ने वाला कैर (Shamar Joseph)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 26, 2024 • 05:40 PM

वेस्टइंडीज के 24 वर्षीय घातक गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) मौजूदा समय में कैरेबियाई टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ये घातक गेंदबाज़ गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की जीत का हीरो रहा था जिसके बाद से उन्हें दुनिया जानने लगी है। इसी बीच शमर जोसेफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को विराट कोहली (Virat Kohli) से ऊपर रखते हुए एक बेहतर खिलाड़ी और अपनी पसंद कहा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 26, 2024 • 05:40 PM

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने शमर जोसेफ का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वो दो ऑप्शन में से एक का चुनाव करते नज़र आए। इसी बीच उनसे ये पूछा गया कि वो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से किसे चुनेंगे। यहां ये कैरेबियाई खिलाड़ी थोड़ा सोच में पड़ गया और फिर उन्होंने स्टीव स्मिथ को विराट कोहली से ऊपर रखकर चुना।

Trending

इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 में 3 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बनने वाले शमर जोसेफ से जब आईपीएल और सीपीएल में से किस एक टूर्नामेंट को चुनने को कहा गया तो यहां उन्होंने हैरान करते हुए दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल से ऊपर सीपीएल को रखा और उसे बेहतर करार दे दिया। यही वजह शमर जोसेफ का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ये भी जान लीजिए कि शमर जोसेफ ने कई और दूसरे सवालों पर भी अपनी पसंद दुनिया को बताई है। उन्होंने इंग्लैंड के टूर से बेहतर इंडिया के टूर को कहा। वहीं शमर आंद्रे रसेल के छक्कों को निकोलस पूरन के छक्कों से बेहतर समझते हैं। इसके अलावा कैरेबियाई गेंदबाज़ ने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस में से भी एक को चुना और स्टार्क को अपनी पसंद पर टॉप पर रखा।

Advertisement

Advertisement