IPL 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइजर्स अपने सफर की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल से करेगी, लेकिन इससे पहले KKR को कप्तान श्रेयस अय्यर की रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना होगा। खबरों की माने तो आईपीएल 2023 में शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा करेगी। इसके लिए एक ग्रैंड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान भी शामिल होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान चुनना चाहती है जो सभी खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से कम्युनिकेशन कर सके। इसके लिए वह शार्दुल ठाकुर को चुन सकती है। शार्दुल ठाकुर को KKR ने आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड करके 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था।