IPL 2023: शार्दुल ठाकुर कर सकते हैं श्रेयस अय्यर को रिप्लेस, बन सकते हैं KKR के कप्तान- 10.75 करोड़ में था खरीदा
श्रेयस इंजरी बैक इंजरी के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को KKR का कप्तान बनाया जा सकता है।
IPL 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइजर्स अपने सफर की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल से करेगी, लेकिन इससे पहले KKR को कप्तान श्रेयस अय्यर की रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना होगा। खबरों की माने तो आईपीएल 2023 में शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा करेगी। इसके लिए एक ग्रैंड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान भी शामिल होंगे।
Trending
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान चुनना चाहती है जो सभी खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से कम्युनिकेशन कर सके। इसके लिए वह शार्दुल ठाकुर को चुन सकती है। शार्दुल ठाकुर को KKR ने आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड करके 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था।
इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा या सुनील नारायण को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अब खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि हाल ही में ILT20 में सुनील नारायण के खराब कप्तानी अनुभव के बाद ऐसा नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनकी अचानक खुल गई किस्मत, बन गए IPL 2023 का हिस्सा; एक ने किया 6.75 करोड़ के खिलाड़ी को रिप्लेस
बात करें अगर श्रेयस अय्यर की तो अय्यर हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें कमर में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें टेस्ट मैच और वनडे सीरीज दोनों से बाहर होना पड़ा। वह आईपीएल का पूरा सीजन भी मिस कर सकते हैं।