ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम पहली पारी में 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसका मतलब ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी लीड मिल गई। हालांकि, ये लीड और भी बड़ी हो सकती थी मगर तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शतकीय साझेदारी करके भारत को थोड़ा वापसी का मौका दिया।
रहाणे शतक से चूक गए और 89 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने कई जीवनदान मिलने के बाद एक अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, उनका ये अर्द्धशतक इतना आसान नहीं था। उन्होंने ये अर्द्धशतक बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। इस दौरान उन्हें पैट कमिंस के खिलाफ गेंद को शरीर पर खाते हुए भी देखा गया।
भारतीय पारी के 42वें ओवर में पैट कमिंस ने एक नहीं बल्कि दो बार शार्दुल को चोटिल किया। इस दौरान शार्दुल दर्द से तड़पते हुए भी दिखे मगर उन्होंने हौंसला नहीं हारा और वो विकेट पर लड़ते रहे। शार्दुल ने ये हिम्मत दिखाकर फैंस को चेतेश्वर पुजारा की याद दिला दी। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने भी कुछ ऐसे ही शरीर पर गेंदें झेलकर भारत को मैच जितवाने में भूमिका निभाई थी।