आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान तो मिलने ही वाला है लेकिन साथ ही इस दौरे पर कई और खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लगभग 18 महीने तक टेस्ट टीम से बाहर रहने के बाद आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल हो सकते हैं।
घरेलू सत्र के दौरान मुंबई के लिए ठाकुर की लाल गेंद की फॉर्म, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत की चौथे पेसर की ज़रूरत के साथ, इंग्लैंड दौरे से पहले उनकी वापसी लगभग तय हो गई है। ऐसे में ठाकुर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक शक्तिशाली पेस अटैक तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन आईपीएल के बीच में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों में अपनी गेंदबाजी से हर किसा को मंत्रमुग्ध कर दिया लेकिन बाद के कुछ मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें बाहर कर दिया गया।