WATCH देखिए शॉन मार्श को अश्विन ने अपनी ललचाई गेंद पर किया बोल्ड, खुद को देखते रह गया बल्लेबाज
7 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में अबतक ये खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। देखें...
7 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में अबतक ये खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे सत्र में टीम ने अपने दो और बल्लेबाजों को गंवाया।
Trending
पहले सत्र की समाप्ति के बाद आस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शॉन मार्श (2) और उस्मान ख्वाजा (28) ने तीसरे विकेट के लिए 14 रन ही जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने मार्श को बोल्ड कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया।
आपको बता दें कि शॉन मार्श लगातार फ्लॉप साबित होते जा रहे हैं जिससे खासकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स काफी खफा नजर आ रहे हैं। पिछले 13 टेस्ट पारियों में शॉन मार्श केवल 163 रन ही बना पाए हैं। शॉन मार्श को अश्विन ने क्लिन बोल्ड किया।
शॉन मार्श को अश्विन ने अपनी ललचाई गेंद पर फ्लॉप चल रहे शॉन मार्श को क्लिन बोल्ड कर दिया। अश्विन ने अबतक 3 विकेट चटका लिए हैं।
अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से जता दिया है कि वो ही ऑस्ट्रेलिया में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले हैं।
देखिए कैसे शॉन मार्श को अश्विन ने अपनी ललचाई गेंद पर किया क्लिन बोल्ड VIDEO
Shaun Marsh's gift to India. #AUSvIND pic.twitter.com/Mx11Fgfc4O
— The Field (@thefield_in) December 7, 2018