3 अगस्त, जमैक (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट में एक तरफ जहां भारत की टीम विजय रथ पर सवार होने से केवल 6 विकेट दूर है उससे पहले भारत के ग्रेट कपिल देव ने कोहली की बराई कुछ इस तरह की है जिससे कोहली के महिला फैन्स काफी खुश हुए होगें। कपिल देव ने कोहली के बारे में कहा है कि बिना शर्ट के कोहली एक्शन सम्राट ब्रूस ली की तरह लगते हैं। कोहली का बेजोड़ कारनामा: धोनी और गांगुली को पछाड़ा
इस बारे में महान दिग्गज ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले ही कोहली की बिना शर्ट पहने एक फोटो देखी हैं जिसके वो ब्रूस ली की तरह दिख रहे हैं। भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर">झटका: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर
भारत के महान ऑल राउंडर रहे कपिल देव कोहली की फिटनेस को लेकर बेहद ही खुश हैं। आपको बता दें कि कपिल देव भी अपने करियर के दौरान अपने फिटनेस को लेकर हमेशा से सतर्क रहे हैं। इसका ही कारण है कि कोहली के फिटनेस को लेकर कपिल देव ने ये सारी बाते कही हैं।