आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है। ऐसे में आरसीबी की टीम चाहेगी कि आने वाले बड़े मुकाबलों में विराट फॉर्म में लौट आएं। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दे रहे हैं।
अखतर का मानना है कि अगर विराट कोहली उनके खिलाफ खेल रहे होते तो वो 50 शतक ना बना पाते, वो सिर्फ 20 या 25 शतक बना पाते। अख्तर ने साथ में ये भी कहा कि विराट कोहली को फिलहाल एक समय पर एक चीज़ पर ही फोकस करना चाहिए, अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर से उनके बल्ले से रन निकल सकते हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा, “विराट कोहली एक अच्छे इंसान और बड़े क्रिकेटर हैं और आप केवल बड़े खिलाड़ियों से बड़े शब्दों की उम्मीद करते हैं। उसने जो मेरे बारे में कहा, उसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। लेकिन, अगर मैं विराट कोहली के खिलाफ खेलता तो वो इतने रन नहीं बनाते। हो सकता है कि उनके पास 50 शतक न होते। 20 या 25 हो सकते थे लेकिन वो शतक अच्छे होते।”