रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का खुलासा, इस बल्लेबाज को चोट पहुंचाने में आता था सबसे ज्यादा मजा
27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बल्लेबाजों को अपनी गेंद से चोटिल किया है। शोएब अख्तर
27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बल्लेबाजों को अपनी गेंद से चोटिल किया है।
शोएब अख्तर ने अपने करियर में 19 बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से चोटिल किया लेकिन इनमें से एक बल्लेबाज ऐसा था जिसे चोट पहुंचाने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया। इस बल्लेबाज के नाम का खुलासा खुद उन्होंने ट्विटर पर किय़ा।
Trending
शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया कि “ मैंने अपने करियर के दौरान 19 बल्लेबाजों को चोटिल किया जो सबसे ज्यादा है। मैंने कभी इसका आनंद नहीं उठाया लेकिन एक सिर्फ एक बल्लेबाज के अलावा? ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में खुलासा किया कि ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा “ वह मैथ्यू हेडन थे जिन्हें अपने खेलने के दिनों में अपनी गेंद से चोट पहुंचाना चाहता था और मैंने कई बार ऐसा किया भी टेस्ट और प्रैक्टिस गेम्स के दौरान। लेकिन अब हम बहुत अच्छे दोस्त हैं।
शोएब अख्तर और मैथ्यू हेडन ने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें अख्तर ने हेडन को तीन पर आउट किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दौरान दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया था कि उन्हें शोएब अख्तर की गेंदबाजी खेलने में सबसे ज्यादा डर लगता था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
Did u know about this fact that have injured more batsman,s then any 1
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 24, 2017
which i never enjoyed it but apart-from 1 guess who is it ?? pic.twitter.com/N9wJ8axV8s
It was Matthew Hayden I wanted to hit badly during my playing days & I did that many times during test & practice games&now we r best mates.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 25, 2017