Advertisement

ट्वीटर पर शोएब अख्तर की लगाई गई ऐसी क्लास जिसे वो जिन्दगी भर नहीं भूलेंगे

अक्टूबर 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक ट्वीट किया जो उनके फैंस के पल्ले नहीं पड़ा। शोएब ने ट्वीटर पर

Advertisement
शोएब अख्तर और समीना बेग इमेज
शोएब अख्तर और समीना बेग इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 25, 2016 • 07:29 PM

अक्टूबर 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक ट्वीट किया जो उनके फैंस के पल्ले नहीं पड़ा। शोएब ने ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके साथ समीना बेग नजर आ रहीं हैं। PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 25, 2016 • 07:29 PM

समीना बेग पहली पाकिस्तानी महिला है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई की है।

Trending

शोएब ने ट्वीट कर लिखा- ' ऑनर ऑफ मीटिंग द फर्स्ट लेडी ऑफ पाकिस्तान व्हू कंसर्न माउंट एवरेस्ट विद हर शेयर विल प्राउड ऑफ यू समीना...लाइक द व्होल कंट्री।'

शोएब की ये इंग्लिश ट्वीटर पर किसी को समझ नहीं आई। एक फैन ने लिखा – इसका मतलब तो समझा दो। शोएब ने जल्द ही पहले के ट्वीट में कुछ बदलाव कर दूसरा ट्वीट दाग दिया।

इस पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि सर ट्वीट बदलने की क्या जरूरत थी। बस आप लिख देते कि वो ऑटो करेक्ट है। उमेश यादव की वाइफ है चांद सी खूबसूरत, फोटो देखकर हैरान रह जाएगें आप

एक अन्य यूजर ने हैशटैग कर आरआईपीइंग्लिश लिखते हुए कहा- जो सबसे पहले आपने लिखा उसके बारे में आपका ख्याल है। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि भाईजान आपके लिए तो यह ट्वीट भी एवरेस्ट फतह करने जैसा है।

Advertisement

TAGS
Advertisement