WI vs IND: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एक फैन ने बुधवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश का सामना करते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए 2 घंटे लंबा इंतजार किया। लड़की का नाम शिजारा है जिन्हें भारत के पहले अभ्यास सेशन के बाद श्रेयस अय्यर का ऑटोग्राफ मिला। पत्रकार विमल कुमार द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में श्रेयस अय्यर की इस फैन की बेताबी साफ देखी जा सकती है।
महिला फैन ने छोटे बैट पर श्रेयस अय्यर का ऑटोग्राफ दिखाते हुए कहा, 'ये श्रेयस अय्यर का ऑटोग्राफ है। मेरा नाम शिजारा है और मैं ऑटोग्राफ पाकर बेहद खुश हूं। मैं यहां पर अय्यर के लिए ही आई थी। मैं श्रेयस अय्यर की बहुत बड़ी फैन हूं।' इसके अलावा महिला फैन ने ये भी कहा कि वो रोहित शर्मा और केएल राहुल को पसंद करती हैं। यह भी पढ़ें: '1st शॉट धोनी, 2nd सचिन और 3rd सहवाग', क्या होगा अगर ऋषभ पंत दाएं हाथ से बैटिंग करें?
महिला फैन ने आगे कहा, 'मुझे रोहित शर्मा और केएल राहुल भी काफी ज्यादा पसंद हैं। मैं ब्रायन लारा स्टेडियम जाकर उनका ऑटोग्राफ लूंगी।' बता दें कि शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बारिश के कारण एकदिवसीय सीरीज से पहले अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में इंडोर अभ्यास करने के लिए मजबूर होना पड़ा।