एक्शन का रिएक्शन था श्रेयस के डांस मूव्स, क्राउड को दिया था करारा जवाब, देखें VIDEO
श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग और फील्डिंग के अलावा अपने स्टाइलिश डांस मूव्स के लिए भी फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
Shreyas Iyer Dance: श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उभरते स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रेयस ने टीम के लिए 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसके बाद यह मैच टीम ने 3 रनों से जीता। इसी दौरान श्रेयस मैदान पर अपने डांस मूव्स करते नज़र आए, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। लेकिन अब इस बल्लेबाज़ ने खुद इसके पीछे की वज़ह बताई है।
श्रेयस अय्यर ने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज से बातचीत करते हुए अपनी हरकत के पीछे का कारण बताया। वह बोले, 'मैं फील्डिंग कर रहा था और वेस्टइंडीज के फैंस उन्हें चिढ़ा रहे थे। वह कह रहे थे कैच छोड़ो, कैच छोड़ो। ऐसे में जब मेरे पास कैच आया तो मैंने उनकी तरह देखकर डांस किया।'
Trending
श्रेयस के बयान से साफ है कि उनका रिएक्शन वेस्टइंडीज क्राउड के एक्शन का करारा जवाब था। बता दें कि श्रेयस काफी अच्छे डांसर हैं और वह अपने सोशल मीडिया पर खुद के डांस मूव के वीडियो शेयर करते रहते हैं। श्रेयस अय्यर फैंस के बीच अपने क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइल और डांस के लिए भी काफी पसंद किये जाते हैं।
From last-over heroics in the 1st #WIvIND ODI courtesy @mdsirajofficial to rocking some dance moves ft @ShreyasIyer15, presenting a fun interview that oozes swag - by @28anand
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
Full interview https://t.co/tau2J3GcBh #TeamIndia pic.twitter.com/4rou4918Zi
शॉट बॉल से होती है दिक्कत: गौरतलब है कि जहां श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज टूर की शुरुआत अर्धशतक के साथ की है। वहीं दूसरी तरफ उनकी कमजोरी किसी से छिपी नहीं है। दरअसल बीते समय में श्रेयस को शॉट बॉल के खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिस वज़ह से अब उनकी टीम में जगह पर भी सवाल उठने शुरू हो चुके हैं।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 23, 2022
अजीत अगरकर ने दी थी चेतावनी: हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज़ अजीत अगरकर ने साफ शब्दों में कहा था कि श्रेयस भारतीय टीम में अपनी जगह खो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव तीनों ही खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे, जिस वज़ह से सबसे ज्यादा खतरा श्रेयस के स्पॉट पर ही होगा।